Home मध्यप्रदेश Ambedkar statue dispute: Lawyers’ meeting with Collector-SSP | अंबेडकर प्रतिमा विवाद: ग्वालियर...

Ambedkar statue dispute: Lawyers’ meeting with Collector-SSP | अंबेडकर प्रतिमा विवाद: ग्वालियर कलेक्टर-एसएसपी के साथ वकीलों की बैठक: वकीलों की अपील-यह हमारा हाईकोर्ट का मामला, बाहरी व्यक्ति, संस्थाएं हस्तक्षेप न करें – Gwalior News

29
0

[ad_1]

कोर्ट परिसर के बाहर दो दिन पहले दोनों पक्ष के लोग आ गए थे आमने-सामने।

उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना से संबंधित विवाद पर बुधवार शाम कलेक्टर-एसएसपी ने दोनों पक्षों के वकीलों को साथ लेकर बैठक की है। बैठक में दोनों पक्षों की बात सुनी गई। जबलपुर में चीफ जस्टिस से क

.

इसमें दोनों पक्ष बाहरी व्यक्तियों और संस्थाओं को शामिल न करें। इसके बाद वकीलों ने भी अपने-अपने साथियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाई है। बैठक के बाद हाईकोर्ट परिसर में मूर्ति लगाने के पक्ष के वकीलों ने अपील की है कि यह हमारे अधिवक्ताओं का आपसी मामला है। इसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति और संस्था हस्तक्षेप न करे।

कलेक्टर रुचिका चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिवक्ताओं के साथ चर्चा की। चर्चा के दौरान उच्च न्यायालय ग्वालियर के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक, सचिव महेश गोयल एवं मूर्ति लगाने के पक्षकार अधिवक्ता विश्वजीत रतौनिया, धर्मेन्द्र कुशवाह, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, एडीएम टीएन सिंह, एसडीएम विनोद सिंह, अतुल सिंह एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

साथ ही बैठक में कलेक्टर चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं से बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना के संबंध में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायाधिपति से हुई चर्चा के संबंध में जानकारी ली। अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया कि मुख्य न्यायाधिपति ने चर्चा के दौरान कहा कि सेवानिवृत्ति के कारण इस संबंध में नवीन न्यायाधिपति से चर्चा के बाद आगामी निर्णय हो सकेगा।

कलेक्टर-एसएसपी बोले- आप अपील करो बाहरी व्यक्ति इस विवाद में शामिल न हों

बैठक में कलेक्टर चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए कहा कि न्यायालयीन परिसर में प्रतिमा स्थापना का विषय बार एसोसिएशन एवं न्यायालय परिसर प्रशासन का है। इस विषय में बाहर के किसी भी व्यक्ति, संस्था या दल का दखल नहीं होना चाहिए।

सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के परिसर में प्रतिमा स्थापना के संबंध में अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। कलेक्टर और एसएसपी ने कहा कि उच्च न्यायालय ग्वालियर के अधिवक्तागण बाहरी व्यक्तियों से इस प्रकरण में हस्तक्षेप न करने की अपील करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here