Home अजब गजब BBMB के पानी को लेकर हरियाणा-पंजाब के विवाद पर अब केंद्र सरकार...

BBMB के पानी को लेकर हरियाणा-पंजाब के विवाद पर अब केंद्र सरकार ने सख्त कदम, सौंपा इस सुरक्षा बल को डैम का जिम्मा

41
0

[ad_1]

भाखड़ा डैम
Image Source : PTI
भाखड़ा डैम

भाखड़ा डैम का विवाद पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से चल रहा है। इसे लेकर दोनों राज्य एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं। बीते दिनों पंजाब पुलिस ने डैम पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी, इसके बाद अब केंद्र सरकार ने डैम की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाया है और नया आदेश दिया है कि अब भाखड़ा डैम की सुरक्षा केंद्र सरकार के सुरक्षा बल संभालेगी।

केंद्र सरकार ने सुरक्षा का जिम्मा सौंपा 

BBMB के पानी पर हरियाणा-पंजाब के विवाद दौरान पंजाब सरकार के पुलिस फोर्स लगाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं और भाखड़ा डैम की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए आदेश जारी किए हैं, इसे आदेश के मुताबिक, अब भाखड़ा डैम की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जिम्मे होगी। केंद्र ने डैम की सुरक्षा के लिए 8 करोड़ 58 लाख की राशि केंद्र ने आवंटित की। साथ ही केंद्र सरकार ने पहले ही सीआईएसएफ के 296 पदों को मंजूरी दी थी।

आज छोड़ा गया पानी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाखड़ा डैम पर सीआईएसएफ सुरक्षा बलों के रहने, संचार और आने-जाने की व्यवस्था और अन्य जरूरी सहूलियतें करने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं, आज दोपहर 1 बजे भाखड़ा डैम से हरियाणा और राजस्थान के लिए पानी छोड़ दिया गया। 15 मई को एक बैठक के बाद इन राज्यों को पानी मिला है। जानकारी के मुताबिक, लगभग 2 हफ्ते के बाद भाखड़ा डैम से हरियाणा के लिए 9325 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जबकि हरियाणा सरकार ने 10,300 क्यूसेक पानी मांगा था। पानी विवाद को लेकर गुरुवार को फिर से सुनवाई की जाएगी। सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करेगी।

क्यों लिया फैसला?

बता दें कि बीते दिनों हरियाणा-पंजाब में डैम के पानी विवाद के दौरान पंजाब सरकार ने डैम पर पंजाब पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी और जब बीबीएमबी के अध्यक्ष पानी रिलीज करने गए थे तो पुलिस ने उन्हें बंधक बना लिया था, इसी कारण केंद्र ने डैम की सुरक्षा CISF को सौंपा है।

ये भी पढ़ें:

​पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 450 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, 18 DSP प्रमोट होकर SP बने



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here