Home मध्यप्रदेश Indore’s traders took a resolution | इंदौर के व्यापारी नहीं बेचेंगे चीन...

Indore’s traders took a resolution | इंदौर के व्यापारी नहीं बेचेंगे चीन और बांग्लादेश के कपड़े: लिया संकल्प; रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन लगाएगा 1.11 लाख का जुर्माना – Indore News

34
0

[ad_1]

इंदौर के व्यापारियों ने चीन और बांग्लादेश के कपड़े नहीं बेचने को संकल्प लिया है।

इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने चीन और बांग्लादेशी कपड़ों का व्यापार नहीं करने का फैसला लिया है। साथ ही जो व्यापारी चीन-बांग्लादेशी कपड़े बेचेंगे उन पर 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का आर्थिक दंड लगाया जाएगा।

.

दंड की राशि भारतीय सेना के चरणों में समर्पित की जाएगी। बुधवार को व्यापारियों ने चीन और बांग्लादेश के कपड़ों का बहिष्कार करने का संकल्प हनुमान जी को साक्षी मानकर लिया।

इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया-

QuoteImage

एसोसिएशन के 600 व्यापारियों ने इस संकल्प को सहमति देकर पूरी तरह लागू किया है। इंदौर के अलावा चीन और बांग्लादेश के कपड़ों के डिस्ट्रिब्यूटरों को लेटर लिखकर आग्रह किया है कि वे चीन-बांग्लादेश का कपड़ा नहीं बेचेंगे।

QuoteImage

दंड की राशि भारतीय सेना को सौंपी जाएगी एसोसिएशन के निर्णय के बाद जो चीन की एसेसरीज कपड़ा अन्य मटेरियल को नष्ट किया जाएगा। दुकानदार के पास चीन-बांग्लादेश के कपड़ों की बिक्री पाई जाती है तो एसोसिएशन की कमेटी उस दुकानदार पर 1 लाख 11 हजार 1100 रुपए का दंड करेगी। दंड की राशि भारतीय सेना को सौंपी जाएगी।

इस अभियान को लेकर इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन, राजेश जैन, पवन पंवार, मिलन जैन, दीपक पंवार, चेतन डेमला, मोहन पोरवाल आदि व्यापारियों ने सुभाष चौक स्थित हनुमान मंदिर पर शपथ ली।

हनुमान जी के सामने लिया संकल्प

हनुमान जी के चरणों में अर्पित शपथ पत्र भी अर्पित किया है।

हनुमान जी के चरणों में अर्पित शपथ पत्र भी अर्पित किया है।

दुकानों पर भी व्यापारियों ने पोस्टल लगाए।

दुकानों पर भी व्यापारियों ने पोस्टल लगाए।

हनुमान मंदिर के बार पोस्टर लेकर पहुंचे एसोसिएशन पदाधिकारी व व्यापारी।

हनुमान मंदिर के बार पोस्टर लेकर पहुंचे एसोसिएशन पदाधिकारी व व्यापारी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here