[ad_1]
Last Updated:
Storm Hit Indigo Flight: Indigo की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट हवा में अचानक आए तूफान और ओलों की मार में फंस गई. विमान बुरी तरह हिलने लगा और 227 यात्रियों की सांसें थम गईं. पायलट ने सूझबूझ से काम लिया और श्रीनगर एयरप…और पढ़ें
तेज ओले और तूफानी हवाओं की वजह से पायलट को फ्लाइट में इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी.
हाइलाइट्स
- इंडिगो फ्लाइट तूफान में फंसी, 227 यात्री सुरक्षित.
- पायलट ने सूझबूझ से श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई.
- फ्लाइट की तकनीकी जांच और मेंटेनेंस जारी.
Storm Hit Indigo Flight: दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट हवा में जैसे ही आगे बढ़ी आसमान में हलचल मच गई. अचानक आए ओलों और तेज तूफान ने विमान को हिला कर रख दिया. प्लेन तेजी से डगमगाने लगा और यात्रियों की चीखें निकल पड़ीं. उस वक्त जहाज में मौजूद 227 लोगों को लगा कि उनकी जिंदगी यहीं खत्म हो जाएगी. लेकिन तभी पायलट ने सूझबूझ दिखाई और तुरंत श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी सिग्नल भेजा. इसके बाद जो हुआ वो हर किसी के लिए राहत लेकर आया.
इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 (VTIMD) दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. रास्ते में अचानक खराब मौसम ने रास्ता रोक दिया. तेज ओले और तूफानी हवाओं की वजह से पायलट को फ्लाइट में इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी शुरू की गई.
We had a narrow escape from Delhi to Srinagar flight indigo. Special thanks to the captain and cabin crew. @indigo @GreaterKashmir @RisingKashmir pic.twitter.com/KQdJqJ7UJz
— I_am_aaqib (@am_aaqib) May 21, 2025
[ad_2]
Source link

