Home देश/विदेश PAK पर प्रहार में AAP किसके साथ? विदेशी सरजमीं पर राघव चड्ढ़ा...

PAK पर प्रहार में AAP किसके साथ? विदेशी सरजमीं पर राघव चड्ढ़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जो कहा, आप भी हो जाएंगे गदगद – Raghav Chadha Operation Sindoor AAP Leader Support Indian Army action in Pakistan Soil after pahalgam attack south korea

15
0

[ad_1]

Last Updated:

Raghav Chadha on Operation Sindoor: आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राघव चड्ढा ने एशिया लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के स्पष्ट रुख पर जोर दिया. उन्‍…और पढ़ें

विदेशी सरजमीं पर राघव चड्ढ़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जो कहा, हो जाएंगे गदगद

राघव चड्ढ़ा ने आतंक पर एक्‍शन का समर्थन किया. (ANI)

हाइलाइट्स

  • राघव चड्ढा ने ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता की तारीफ की.
  • ऑपरेशन सिन्दूर ने भारत की नई सुरक्षा नीति को स्पष्ट किया.
  • भारत अब आतंकवाद को सहन नहीं करेगा: राघव चड्ढा.

Raghav Chadha on Operation Sindoor: आतंकवाद के खिलाफ सेना ने हाल ही में पाकिस्‍तान में घुसकर जमकर एक्‍शन लिया. पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्‍तान में सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्‍वस्‍त कर दिया. आम आदमी पार्टी ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्‍तान को लेकर किस तरफ है, आप यह जरूर जानना चाहेंगे. आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राघव चड्ढ़ा ने साउथ कोरिया की धरती पर जो कहा, वो सुनकर आपका भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. एशिया लीडरशिप कॉन्फ्रेंस  में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध भारत के स्पष्ट रुख को लेकर एक दृढ़ और प्रभावशाली वक्तव्य दिया. उन्‍होंने कहा कि इस प्रहार में न केवल भारत की सैन्य एवं कूटनीतिक रणनीति की झलक दिखती है, बल्कि वैश्विक समुदाय के समक्ष भारत की नई सुरक्षा नीति को स्पष्ट करता है.

राघव चड्ढा ने ऑपरेशन सिन्दूर को केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता और आत्मरक्षा की प्रतिज्ञा के रूप में प्रस्तुत किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह ऑपरेशन एक संदेश था “भारत अब आतंकवाद को सहन नहीं करेगा.” इस ऑपरेशन के तहत भारत ने आतंकवादी ठिकानों पर गहरी और सटीक कार्रवाई कर यह दिखा दिया कि अब भारत किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि का मूक दर्शक नहीं रहेगा.

आतंक के सोत्र तक पहुंचकर भारत उसे खत्‍म करेगा

सांसद चड्ढा के अनुसार ऑपरेशन सिन्दूर यह सिद्ध करता है कि भारत अब न केवल अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है बल्कि आतंक के स्रोतों तक पहुंचने और उन्हें नष्ट करने की इच्छाशक्ति भी रखता है. उन्होंने वैश्विक समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर कठोर कदम उठाए जाएं. भारत की “जीरो टॉलरेंस डॉक्टरिन” अब केवल नीति पत्रों तक सीमित नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई के रूप में सामने आ रही है. चड्ढा ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत संघर्ष नहीं चाहता, लेकिन अगर देश और नागरिकों की सुरक्षा की बात आए तो भारत पीछे नहीं हटेगा. यह नया दृष्टिकोण भारत की विदेश नीति को अधिक सक्रिय, आत्मविश्वासी और निर्णायक बना रहा है.

आतंकवाद पर भारत चुप नहीं बैठेगा

इस सम्मेलन में राघव चड्ढा की बातें भारत की अंतरराष्ट्रीय स्थिति को सुदृढ़ करती हैं और यह संकेत देती हैं कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर नेतृत्वकारी भूमिका निभाने के लिए तैयार है. ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता और भारत का स्पष्ट रुख यह सुनिश्चित करते हैं कि दक्षिण एशिया में आतंक के लिए अब कोई सुरक्षित स्थान नहीं बचेगा.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

विदेशी सरजमीं पर राघव चड्ढ़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जो कहा, हो जाएंगे गदगद

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here