Home मध्यप्रदेश 605 orphan children will get financial help in Maihar | मैहर में...

605 orphan children will get financial help in Maihar | मैहर में 605 अनाथ बच्चों को मिलेगी आर्थिक मदद: स्पांसरशिप योजना में फॉस्टर केयर के तहत 2000 और अनाथ बच्चों को 4000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे – Maihar News

37
0

[ad_1]

मैहर में मिशन वात्सल्य के तहत स्पांसरशिप योजना में 605 जरूरतमंद बच्चों को शामिल किया गया है। इन बच्चों में या तो माता-पिता में से कोई एक नहीं है या दोनों नहीं हैं। ये बच्चे वर्तमान में अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं।

.

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र बांगरे के अनुसार, किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा। फॉस्टर केयर के तहत बच्चों को 2000 रुपए और स्पांसरशिप योजना में अनाथ बच्चों को 4000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

चयनित बच्चों में अमरपाटन से 189, मैहर परियोजना एक से 103, मैहर परियोजना दो से 175 और रामनगर से 138 बच्चे हैं। कार्यक्रम की निगरानी के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है।

जिले में पहले से ही 104 जरूरतमंद बच्चों को विभिन्न योजनाओं से मदद मिल रही है। इनमें मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से 12, मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा से 13, स्पांसरशिप योजना से 75 और प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना से 4 बच्चों को सहायता दी जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here