[ad_1]
चंपालाल आंख का ऑपरेशन करवाने दोपहर को लाभ मुनि चिकित्सालय पहुंचे थे।
मंदसौर के लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय में आंख का ऑपरेशन कराने आए एक बुजुर्ग मंगलवार रात ट्रक की चपेट में आ गए। घटना के समय वे बिना किसी को बताए बीड़ी पीने बाहर निकले थे।
.
घायल चंपालाल कीर (55) की पत्नी गुड्डी बाई ने बताया कि रात 9 बजे ऑपरेशन के बाद पति ने खाना खाया और फिर बिना कुछ बताए अस्पताल से बाहर चले गए। जब वो काफी देर तक नहीं लौटे तो मैं उन्हें खोजने बाहर निकली। अस्पताल के सामने एक्सीडेंट की भीड़ देखी, लेकिन तब तक घायल को अस्पताल ले जाया जा चुका था,” गुड्डी बाई ने बताया।

गंभीर हालत में रतलाम मेडिकल कॉलेज किया रेफर
अस्पताल पहुंचकर पता चला ये तो मेरे पति हैं पति के न मिलने पर गुड्डी बाई ने अस्पताल के गार्ड को सूचना दी। गार्ड की मदद से वे जिला चिकित्सालय पहुंचीं, जहां पता चला कि एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति उनके पति ही थे।
ट्रक जब्त कर ड्राइवर को भेजा जेल थाना नई आबादी पुलिस के अनुसार घटना में शामिल ट्रक (MP 43 H 2119) को जब्त कर लिया गया है और चालक महबूब को गिरफ्तार कर लिया गया है। गंभीर चोटों के कारण चंपालाल को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

इसी ट्रक की चपेट में आए थे चंपालाल।
[ad_2]
Source link



