[ad_1]

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गाली-गलौज और मारपीट की आवाजें आ रही है।
भोपाल के कमला नगर थाना इलाके में स्थित राहुल नगर में रहने वाली एक युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हमला उस समय हुआ जब पीड़िता नेहा अहीरे अपनी मां, बहन और अन्य परिजनों के साथ एक शादी समारोह से लौट रही थीं। घटना शनिवार रात 12 से 1 बजे के बीच
.
गली में पहले से मौजूद बदमाशों ने युवती और उसके भाइयों पर अचानक हमला कर दिया। बीच बचाओ करने आई नेहा के चेहरे पर पत्थर से वार कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया।
चंदन और सोनू ने किया हमला पीड़िता ने बताया कि चंदन और सोनू नाम के युवकों ने पहले गालियां दीं, फिर पत्थर उठाकर सीधे उसके गाल पर मार दिया। इससे खून बहने लगा और चेहरे पर सूजन आ गई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई, जिसमें नेहा के भाइयों को भी पीटा गया। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गाली-गलौज और मारपीट की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। करीब एक महीने पहले नेहा के भाइयों का मोहल्ले में कुछ युवकों से विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर शनिवार रात दोबारा हमला किया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। टीआई निरूपा पांडे ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
[ad_2]
Source link



