Home अजब गजब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड,...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वक्त हिंदी खबरों की दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड, 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी छोड़ा पीछे

35
0

[ad_1]

ऑपरेशन सिंदूर और टीवी न्यूज दर्शक
Image Source : FILE PHOTO
ऑपरेशन सिंदूर और टीवी न्यूज दर्शक

भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ हर किसी ने की है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही बड़ी संख्या में आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है। वहीं, अब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक नया रिकॉर्ड सामने आया है।  

 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से भी रही ज्यादा

‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। बार्क ने सोमवार को कहा कि हिंदी भाषी बाजारों में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान टेलीविजन समाचार दर्शकों की संख्या 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के आसपास के दिनों में दर्ज समाचार दर्शकों की संख्या से अधिक रही है। 

हिंदी टीवी समाचार की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत बढ़ी

बार्क ने कहा कि 15 से अधिक एचएसएम (हिंदी भाषी बाजारों) में हिंदी टीवी समाचार की हिस्सेदारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सप्ताह के दौरान बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले से पहले चार प्रतिशत थी। इस संस्था ने कहा कि यह ‘2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान हासिल हिस्सेदारी से अधिक है।’ 

इस चीज को लेकर जताई गई चिंता

टीवी दर्शकों की संख्या में वृद्धि दर्शाने वाले नवीनतम आंकड़े ऐसे समय में सामने आए हैं, जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान रिपोर्ट की सत्यता और प्रस्तुतिकरण शैली को लेकर रिपोर्टिंग की गुणवत्ता को लेकर चिंताएं जताई गई हैं। 

6 मई की रात में हुआ था ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने उरी में सैन्य अड्डे पर हुए घातक आतंकवादी हमले के जवाब में 29 सितंबर, 2016 को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर ‘सर्जिकल’ हमले किए थे। पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद, 6 मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में कम से कम 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here