Home मध्यप्रदेश Burhanpur DFO held a meeting of rangers | बुरहानपुर डीएफओ ने ली...

Burhanpur DFO held a meeting of rangers | बुरहानपुर डीएफओ ने ली रेंजर्स की बैठक: अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती के निर्देश; वन्यप्राणियों से सुरक्षा के लिए फेंसिंग की मांग – Burhanpur (MP) News

37
0

[ad_1]

बुरहानपुर में वन विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती की है। डीएफओ विद्याभूषण सिंह ने शनिवार को नेपानगर रेंज कार्यालय में चार रेंज के रेंजर्स और स्टाफ की बैठक आयोजित की।

.

इस दौरान डीएफओ ने वन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में नियमित गश्त की जाए। वाहनों से जुताई पर रोक लगाने का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही मृत पट्टाधारकों के नामांतरण की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा जिन लोगों के दावे निरस्त किए गए हैं, उन्हें चिह्नित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने को कहा गया।

ग्रामीणों ने की तार फेंसिंग की मांग

ग्राम चांदनी में आयोजित वन समिति की बैठक में ग्रामीणों ने जंगल की सीमा पर मुनारे के पास तार फेंसिंग की मांग की। इससे वन्यप्राणियों का खेतों में आना-जाना रुक सकेगा। ग्रामीणों ने महात्मा गांधी अभयारण्य की प्रक्रिया को तेज करने की मांग भी रखी।

यह रहे उपस्थित

बैठक में नेपानगर एसडीओ विक्रम सुल्या, असीर के परिक्षेत्र अधिकारी तरुण आनिया, नावरा के पुष्पेंद्र जादौन, नेपानगर के श्रीराम पांडे और धुलकोट के शंकर सिंह चौहान सहित सभी परिक्षेत्र सहायक और वनरक्षक उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here