Home मध्यप्रदेश Deputy CM Deora came to Indore, called Congress disturbed | इंदौर आए...

Deputy CM Deora came to Indore, called Congress disturbed | इंदौर आए डिप्टी सीएम देवड़ा, कांग्रेस को बताया विचलित: बोले- सेना के लिए देश की जनता नतमस्तक है, मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया – Indore News

37
0

[ad_1]

इंदौर पहुंचे देवड़ा ने मीडिया से चर्चा की।

जबलपुर में सेना पर दिए बयान के बाद चर्चाओं में आए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा शुक्रवार शाम इंदौर आए। यहां उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। देवड़ा ने इस दौरान कांग्रेस को विचलित बताया और अपने बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कह

.

देवड़ा ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ‘मैं जबलपुर का प्रभारी मंत्री होने के नाते दो दिन से वहीं था। सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स का एक दिन का प्रशिक्षण शिविर था, उसमें मैं गया था और मैंने ऑपरेशन सिंदूर के मामले में कहा था… देश की सेना ने जो काम किया है। ऑपरेशन सिंदूर में उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।

देश की सेना के लिए देश की जनता उनके चरणों में नतमस्तक है, उनका पूरा सम्मान करती है। हमेशा देश की सेना ने देश की रक्षा के लिए काम किया है। हम उनका पूरी तरह से सम्मान करते हैं। मैंने ये कहा है। मैंने पूरा सम्मान करने की बात कही है। देश की जनता सेना के चरणों में प्रणाम करती है, नतमस्तक है।

आप अच्छी तरह से वीडियो को देखेंगे तो मेरी भावना को गलत तरीके से टर्न देकर प्रस्तुत किया जा रहा है। मुझे लगता है या तो साजिश है या विचलित है। जो शब्द मैंने कहे वो सामने आना चाहिए। इस तरह से मेरी भावना भी आहत हुई है। सेना के बारे में कौन इस प्रकार का बोल सकता है। कांग्रेस इसे गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है।

जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। मुझे जहां लगता है। वहां शिकायत जरूर करूंगा’

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित और आपत्तिजनक बयान देने पर जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह को लेकर कहा न्यायालय के आदेश पर काम किया जा रहा है। बाकी निर्णय शीर्ष नेतृत्व के हाथ में है।

जानिए जबलपुर में डिप्टी सीएम ने क्या कहा था?

ऑपरेशन सिंदूर पर अब एमपी के डिप्टी-सीएम का विवादित बयान:बोले-सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक

देवड़ा ने कहा- जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा और जिन माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम जिन आतंकवादियों ने किया और आतंकवादियों को जिन्होंने पाला, जो पाल रहे हैं उनको नेस्तनाबूद नहीं कर देंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।

देवड़ा ने कहा- जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा और जिन माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम जिन आतंकवादियों ने किया और आतंकवादियों को जिन्होंने पाला, जो पाल रहे हैं उनको नेस्तनाबूद नहीं कर देंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा, ‘मन में बहुत क्रोध था। लोग पर्यटक के रूप में घूमने गए थे। वहां धर्म पूछ-पूछकर और महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके उनके सामने पति को गोली मारी। बच्चों के सामने गोली मारी। उस दिन से दिमाग में बहुत तनाव था।

प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे।…और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक…उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए। प्रियंका गांधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने कहा, ये सेना का अपमान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here