Home मध्यप्रदेश Demand for bike in dowry, wife thrown out of the house |...

Demand for bike in dowry, wife thrown out of the house | दहेज में बाइक की मांग, पत्नी को घर से निकाला: 6.50 लाख रुपए और सोना देने के बाद भी प्रताड़ना किया; पति,देवर और ननद पर केस दर्ज – datia News

39
0

[ad_1]

दतिया जिले के पण्डोखर थाना क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने पति, देवर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे बाइक की अतिरिक्त मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।

.

24 वर्षीय दीक्षा निवासी खैरोना गांव की शादी 7 अप्रैल 2021 को बरका गांव निवासी अमित उपाध्याय से हुई थी। दीक्षा के परिवार ने शादी में ₹6.50 लाख नकद और सोने की अंगूठी दी थी। इसके बावजूद, शादी के एक महीने बाद से ही पति अमित, देवर अंकित और ननद आकांक्षा उपाध्याय ने बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ना शुरू कर दी।

सास की तेरहवीं के बाद ससुराल से निकाला शिकायत के अनुसार, 3 जनवरी 2025 को सास की तेरहवीं के दो दिन बाद दीक्षा के पति ने उसके भाई अटल दुबे को फोन कर बुलाया और दीक्षा को उसके साथ मायके भेज दिया। ससुराल वालों ने महिला के सारे जेवर भी अपने पास रख लिए। जब दीक्षा के भाई ने विरोध किया और समझाने का प्रयास किया, तो पति और देवर ने साफ कहा कि जब तक बाइक नहीं मिलेगी, दीक्षा को वापस नहीं रखेंगे।

तब से दीक्षा अपने मायके खैरोना गांव में रह रही है। लंबे समय से चल रही मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से परेशान होकर उसने पण्डोखर थाने में पति, देवर और ननद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम और IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपों की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here