Home मध्यप्रदेश Second big action in TT Nagar accident case | टीटी नगर एक्सीडेंट...

Second big action in TT Nagar accident case | टीटी नगर एक्सीडेंट केस में दूसरा बड़ा एक्शन: थाना प्रभारी लाइन अटैच, नए प्रभारी की नियुक्ति – Bhopal News

38
0

[ad_1]

12 मई को डॉक्टर की दर्दनाक मौत के साथ हुए एक्सीडेंट मामले में लापरवाही बरतने पर टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अर्जरिया को गुरुवार देर रात लाइन अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह अब मानसिंह चौधरी को टीटी नगर थाने की कमान सौंपी गई है।

.

इस पूरे मामले में पुलिसिया कार्रवाई की दिशा अब बदलती नजर आ रही है। घटना स्थल – बाणगंगा चौराहे के सिग्नल पर लोगों को रौंदने वाली स्कूल बस के चालक विशाल बैरागी को जेल भेज दिया गया है। साथ ही, कमला नगर पुलिस ने गुरुवार से जांच की कमान संभाल ली है।

पूर्व थाना प्रभारीपप्रभारी सुधीर अरजरिया।

पूर्व थाना प्रभारीपप्रभारी सुधीर अरजरिया।

चालक का नाम छुपाने की कोशिश, बैकडेट में हुआ बस एग्रीमेंट

जांच में खुलासा हुआ है कि बस खरीदने का एग्रीमेंट बैकडेट में तैयार कराया गया था। आरोपी प्रवेश नागर ने पहले किसी सुनील नाम के चालक का नाम पुलिस को बताया, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद असली चालक विशाल बैरागी का नाम सामने आया। चौंकाने वाली बात यह है कि विशाल के पास हैवी व्हीकल चलाने का वैध लाइसेंस नहीं था। प्रवेश नागर इसलिए असली चालक की पहचान छुपा रहा था, ताकि लाइसेंस की कमी और गैरकानूनी संचालन पर पर्दा डाल सके।

डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने कहा कि टीटी नगर पुलिस की जांच में किस स्तर पर लापरवाही हुई, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन विभाग ने की चेकिंग।

परिवहन विभाग ने की चेकिंग।

बसें ज़ब्त, एक पर ₹42,000 का जुर्माना

गुरुवार को परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर दो बसों को ज़ब्त किया। एक स्कूल बस बिना परमिट बारात लेकर जा रही थी, जिसे जब्त कर ₹42,000 का जुर्माना लगाया गया। वहीं दूसरी बस को भी बिना परमिट के होशंगाबाद रोड से पकड़ा गया और ज़ब्त कर लिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here