[ad_1]
केंद्रिय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल।
जनजातीय कार्य मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र खंडवा जिले के दौरे पर पहुंचे। उनका यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह एक विवादित बयान को लेकर घिरे हुए हैं।
.
खंडवा में मीडिया से चर्चा के दौरान जब उईके से मंत्री शाह के विवादास्पद बयान को लेकर सवाल पूछा गया, तो पहले उन्होंने मामले को संगठन के विवेक पर छोड़ने की बात कही, लेकिन कुछ देर बाद ही वे विजय शाह के बचाव में उतर आए।
‘कोई अपमान की मंशा नहीं थी, मंत्री ने माफी भी मांगी’
दुर्गादास उईके ने मीडिया से कहा कि यह मामला विचाराधीन है, थोड़ा इंतजार कीजिए। संगठन इस पर मंथन कर रहा है और जो भी निर्णय होगा, वह वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि
मेरी व्यक्तिगत राय है कि विजय शाह की कोई मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी। सरस्वती जी की कृपा से त्रुटि हो गई, वह दस बार माफी मांग चुके हैं।

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था बता दें कि मंत्री विजय शाह ने महू के एक गांव में कार्यक्रम’ के दौरान सैन्य अफसर सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने कहा था जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।
इस बयान के बाद विपक्षी दलों और महिला संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और मंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई है।
सांसद ने कहा- इस मामले में संगठन सर्वोपरि
खंडवा में एक मीटिंग में शामिल होने आए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल इस मुद्दे पर कहा कि मंत्री विजय शाह के विषय में संगठन और सरकार संपर्क में है। यह विषय उनकी नजर में है। यह हमारा विषय भी नहीं है। मामले में लगातार संगठन अपनी ओर से मत दे रहा हैं।
[ad_2]
Source link



