Home मध्यप्रदेश 1080 metric tons of fertilizer reached Ashoknagar | अशोकनगर में पहुंची 1080...

1080 metric tons of fertilizer reached Ashoknagar | अशोकनगर में पहुंची 1080 मीट्रिक टन खाद: 60 से ज्यादा समितियों को मिलेगा स्टॉक, सोमवार से शुरू होगा वितरण – Ashoknagar News

35
0

[ad_1]

अशोकनगर जिले के किसानों को डीएपी खाद की आपूर्ति मिलने लगी है। जिले में 1080 मीट्रिक टन डीएपी खाद की रैक पहुंच गई है। यह खाद पिपरई-मुंगावली विपणन संघ और स्थानीय लाइसेंसी विक्रेताओं को भेजी गई है।

.

खाद का वितरण जिले की 60 से अधिक समितियों के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक समिति को करीब 25 मीट्रिक टन खाद मिलेगी। इससे किसान अपनी नजदीकी समिति से खाद ले सकेंगे। वितरण का काम सोमवार से शुरू होगा।

जिला कृषि अधिकारी वितरण की निगरानी कर रहे हैं। वे खाद आपूर्ति केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को कोई परेशानी न हो।

किसानों ने बीते दिनों केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की थी। इसके बाद सिंधिया ने संबंधित विभागों से समन्वय कर खाद की रैक जिले तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here