[ad_1]

सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र में मसान बाबा के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हैं।
.
कोलगवां थाना क्षेत्र के रामटेकरी निवासी मिथलेश साकेत (34) अपनी मां सरस्वती साकेत (56) और बड़े भाई सुखेन्द्र साकेत (45) के साथ हिरौंदी गांव में बहन के घर जा रहे थे। मसान बाबा के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई।
दूसरी बाइक पर घुरडांग निवासी अमित चौधरी (26), कटवारिया निवासी मनोज वर्मा (20) और अमन वर्मा (19) सवार थे। वे कटवारिया से कोठी जा रहे थे। हादसे में सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पहले कोठी अस्पताल पहुंचाया।
वहां से सभी को जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया। इलाज के दौरान मिथलेश साकेत की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों बाइकों को जब्त कर उनकी तकनीकी जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link



