[ad_1]
Last Updated:
MP minister Controversy: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित ‘बहन’ बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट से मध्य प्रदेश के मंत्री को लगी फटकार. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को फटकार लगाई.
- मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया.
- अगली सुनवाई 16 मई को होगी.
MP Minister Controversy: मध्य प्रदेश के आदिवासी मामलों के मंत्री कुंवर विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके एक विवादित बयान ने कानूनी और राजनीतिक दोनों ही मोर्चों पर बवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल विजय शाह ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी की थी. इस पर हाई कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. जहां मंत्री जी को सार्वजनिक जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया गया है.
विजय शाह ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसमें उन्होंने FIR रद्द करने की मांग की. लेकिन बी आर गवई की अगुवाई वाली पीठ ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा…
“जब देश ऐसी संवेदनशील स्थिति से गुजर रहा है, तो मंत्रियों को सोच-समझकर बोलना चाहिए. उन्हें यह जानना जरूरी है कि वे क्या कह रहे हैं.” कोर्ट ने यह भी कहा कि मंत्री शाह को हाई कोर्ट जाकर माफी मांगनी चाहिए.
16 मई को होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 16 मई को निर्धारित की है. तब तक सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या विजय शाह अपनी टिप्पणी के लिए फिर से सार्वजनिक माफी मांगते हैं और क्या अदालत एफआईआर रद्द करने की उनकी मांग पर विचार करती है. क्या मध्य प्रदेश कैबिनेट से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाता है. हालांकि अब तक के हलचल से ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
This is a BJP MLA from Madhya Pradesh, Kunwar Vijay Shah.
In this speech referring to Colonel Sofia Qureshi , he is saying that “ Modiji sent the Pakistanis their own sister to teach them a lesson”
Colonel Qureshi made India proud, roared like a lioness for India and this the… pic.twitter.com/EBHuQ3ycvd
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) May 13, 2025
[ad_2]
Source link


