Home मध्यप्रदेश Idols of Shiv family broken in Harda temple | हरदा के मंदिर...

Idols of Shiv family broken in Harda temple | हरदा के मंदिर में तोड़ी शिव परिवार की मूर्तियां: गोमगांव के जलाधारी मंदिर की घटना; हिंदू संगठनों ने थाने में दिया ज्ञापन – Harda News

38
0

[ad_1]

हरदा के गोमगांव में घोघई नदी किनारे स्थित जलाधारी मंदिर में अज्ञात लोगों ने बुधवार रात मूर्तियों को खंडित कर दिया। घटना गुरुवार सुबह पुजारी के मंदिर पहुंचने पर सामने आई। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।

.

जानकारी के अनुसार, मंदिर में भगवान शिव, माता पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ी गई हैं। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सकल हिंदू समाज के साथ सिराली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

देर रात हुई घटना

विहिप के तहसील अध्यक्ष दुर्गेश राजपूत, जिला सत्संग प्रमुख विक्की वर्मा और तहसील सत्संग प्रमुख चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि पुजारी नियमित पूजा-आरती के बाद बुधवार शाम को घर चले गए थे। इसके बाद बुधवार रात को अज्ञात लोगों ने मूर्तियों को खंडित कर दिया।

गुरुवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो घटना का पता चला। इसके बाद विहिप के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

शिवलिंग को भी नुकसान पहुंचाया गया।

शिवलिंग को भी नुकसान पहुंचाया गया।

अज्ञात आरोपी पर केस, तलाश जारी

सिराली थाना प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि गांव निवासी योगेश पिता हरि सहाय की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here