[ad_1]
नर्मदापुरम के कोंडरवाड़ा-बछवाड़ा मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसे में चार मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की
.
सूचना मिलने पर माखननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई कल्लू सिंह ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और घायलों का इलाज जारी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
स्टेयरिंग फेल होने की आशंका जानकारी के अनुसार, मृतक मजदूरों में दीपक केवट और रामगोपाल केवट शामिल हैं। सभी मजदूर मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे थे। बुधवार रात ट्रैक्टर को बछवाड़ा गांव में बिजली सब-स्टेशन के पास खड़ा किया गया था। सुबह जब ट्रैक्टर चला तो बबूल के पेड़ से टकराकर पलट गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक्टर का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।
ड्राइवर की पहचान स्पष्ट नहीं फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर चला कौन रहा था। पुलिस इस पॉइंट पर भी जांच कर रही है। माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निसोद ने बताया कि हादसे में दो मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
[ad_2]
Source link



