Home मध्यप्रदेश The collector did shramdaan for water conservation | जल संरक्षण के लिए...

The collector did shramdaan for water conservation | जल संरक्षण के लिए कलेक्टर ने किया श्रमदान: बुरहानपुर में नगर वन का निरीक्षण, ग्राम झिरी में बनेगा ‘सुमंगलम्’ नगर वन – Burhanpur (MP) News

15
0

[ad_1]

बुरहानपुर के इंदौर-इच्छापुर मार्ग स्थित ग्राम झिरी में वन विभाग द्वारा एक विशेष नगर वन का निर्माण किया जा रहा है, जिसे सरदार पटेल अखंड भारत वन ‘सुमंगलम्’ नाम दिया गया है।

.

इस नगर वन में विभिन्न विशिष्ट क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें गुरु वन, सप्त ऋषि वन, आरोग्य वन, स्मृति वन, नवग्रह वन, नक्षत्र वन, राशि वन और पंचवटी वन शामिल हैं। गुरु वन में 20 हजार पौधे लगाने की योजना है। साथ ही किड्स पार्क और फाउंटेन गार्डन का निर्माण भी प्रस्तावित है।

कलेक्टर ने किया श्रमदान

कलेक्टर हर्ष सिंह ने बुधवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां डीएफओ विद्याभूषण सिंह ने उन्हें नगर वन की विस्तृत योजना से अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर ने पिपराना और भगवानिया तालाब का निरीक्षण कर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पिपराना तालाब में श्रमदान में भी हिस्सा लिया।

कलेक्टर ने झिरपांजरिया से अम्बा तितरान्या तक 17 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए। ग्राम गंभीरपुरा में शिवाबाबा मंदिर के समीप पर्यटन सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ लता शरणागत, एसडीएम भागीरथ वाखला और एसडीओ फॉरेस्ट अजय सागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी से जल संरक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here