[ad_1]
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के शालिग्राम तोमर छात्रावास में मंगलवार देर रात एक छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। इंजीनियरिंग थर्ड ईयर के छात्र सचिन देवनाथ के साथ रात करीब डेढ़ बजे उनके कमरे में घुसकर नशे में धुत चार छात्रों ने मारपीट की। चारो
.
पीड़ित छात्र ने बताया कि एमबीए विभाग के मुकुल उपाध्याय, स्पोर्टस विभाग के कृष्णा उदासी, कृषि विभाग के रानू गुर्जर और इंजीनियरिंग विभाग के मोईन शेख ने बिना किसी कारण के उन्हें लगभग 10 मिनट तक पीटा। इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए। घटना की सूचना मिलते ही कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज रात में ही छात्रावास पहुंचे। बुधवार को चरक अस्पताल में पीड़ित का मेडिकल कराया गया, जिसमें उसके सिर और पैर में चोटें पाई गईं।
विवि ने लिखा पुलिस को पत्र
विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोक्टोरियल बोर्ड की बैठक के बाद चारों आरोपी छात्रों को छात्रावास से निकालने के साथ विश्वविद्यालय से भी निष्कासित कर दिया है। प्रोक्टर प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए पत्र दिया है। पीड़ित छात्र ने भी अलग से एफआईआर दर्ज कराई है।
डरा छात्र थाने पहुंचा
छात्रावास में छात्रों के आतंक से डरा छात्र सचिन देर शाम को माधवनगर थाने जाकर बैठ गया था। उसका कहना था कि मारपीट करने वाले छात्र कुछ भी कर सकते हैं। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सिद्धार्थ यादव भी थाने पहुंचे और छात्र को भरोसा दिलाकर थाने में एफआईआर कराई है।
थाना प्रभारी राकेश भारती ने कहा कि छात्र का कहना है कि-
उसके साथ कुछ लड़कों ने मारपीट की है। विश्वविद्यालय की ओर से भी एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें अपराध दर्ज करने के लिए लेखा गया है। शिकायत पर अपराध दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
Source link



