[ad_1]

सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता अपने नानी के घर रहकर पढ़ाई करती है। आरोपी सुनील साकेत ने पहले 15 मार्च को स्कूल से लौटते समय छात्रा से छेड़खानी की थी।
.
20 अप्रैल को शाम 4:30 बजे नौवीं कक्षा की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को आरोपी सुनील साकेत जबरन सुनसान खेत में ले गया। वहां उसने दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा के अनुसार, पीड़िता ने 14 मई को अपनी नानी और मामी को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार साकेत के खिलाफ बीएनएस की धाराओं और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link

