Home देश/विदेश भारतीय सेना का जवान कभी रिटायर नहीं होता…. – News18 हिंदी

भारतीय सेना का जवान कभी रिटायर नहीं होता…. – News18 हिंदी

41
0

[ad_1]

Operation Sindoor Latest Video: सेना की वर्दी उतर सकती है पर एक सच्चे फौजी का जज्बा कभी नहीं उतरता. यही बात एक बार फिर साबित कर दी है हमारे वीर पूर्व सैनिकों ने. ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद पूर्व सैनिकों ने इस ऑपरेशन में काम करने की इच्छा जताई. इंडियन आर्मी ने एक वीडियो X पर पोस्ट किया है. इस भावनात्मक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रिटायर होने के बाद भी भारतीय सेना के पूर्व जवान जज्बा से भरे हुए हैं. उनके कदमों में वही आत्मविश्वास है, आंखों में वही दृढ़ संकल्प और दिल में वही जुनून सेवा परमो धर्म का. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक मिशन नहीं बल्कि उस सोच का प्रतीक है कि भारतीय जवान कभी रिटायर नहीं होता, वो सिर्फ अपनी जिम्मेदारी का नया रूप चुनता है. इस वीडियो में पूर्व जवान के चिट्ठी हैं जो दुश्मनों से रिटायर होने के बाद भी लड़ना चाहते हैं. ये पूर्व सैनिक हमेशा देश के लिए तैयार हैं. इनकी यह सोच हमें यह याद दिलाती है कि देशभक्ति कोई ड्यूटी नहीं, एक लाइफस्टाइल है. भारतीय सेना को ऐसे जांबाजों पर हमेशा नाज रहेगा.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here