[ad_1]
Last Updated:
भारत से तीन दिन के संघर्ष के दौरान पाकिस्तान का 20 परसेंट एयरफोर्स का इंफ्रास्ट्रक्चर तहसनहस कर दिया था. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को लॉक कर भारत ने पाकिस्…और पढ़ें
भारत की युद्ध के मैदान में खूब पिटाई हुई. (News18)
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान की सेना के लिए 9-10 मई की रात बेहद भारी पड़ी.
- भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को लॉक कर दिया.
- फिर आधी रात को 9 एयरबेस पर भारतीय सेना ने हवाई हमले किए.
भारत ने जब पाकिस्तान के 9 एयरबेस पर एक साथ अटैक किया तो पाकिस्तान जवाबी हमला क्यों नहीं कर पाया? यह सवाल एक बार को आपके मन में भी जरूर आया होगा. अब सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के चीन द्वारा दिए गए एयर डिफेंस सिस्टम को जाम कर दिया था. जिसके बाद अगले कुछ मिनटों में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जो तांडव मचाया, उसकी पाकिस्तान ने कभी जीवन में कल्पना भी नहीं की होगी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत से तीन दिन के संघर्ष के दौरान पाकिस्तान का 20 परसेंट एयरफोर्स का इंफ्रास्ट्रक्चर तहसनहस कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत महज 23 मिनट में पाकिस्तान के 9 एयरबेस पर भारत ने 9 और 10 मई की रात को यह हमला किया था.
चीन को अपने एयर डिफेंस सिस्टम पर खूब नाज था. यही वजह है कि उसने सबसे पहले अपनी इस खास तकनीक को अच्छे दोस्त पाकिस्तान को बेच दिया. हालांकि जरूरत पड़ने पर यह सिस्टम उनके काम नहीं आ सका. भारतीय सेना ने बेहद आसानी से इस एयर डिफेंस सिस्टम को तकनीक की मदद से जाम कर दिया. पाकिस्तानी सेना को भनक तक नहीं लगी कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम जाम हो चुका है और फिलहाल काम नहीं कर रहा है. इसी बीच भारत की बैलेस्टिक मिसाइलों ने आसिम मुनीर के अकड़ को ध्वस्त करके रख दिया. कुल 9 एयरबेस पर इतना नुकसान पहुंचा कि अगले ही दिन पाकिस्तानी सेना की तरफ से घुटने टेक दिए गए. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत से संपर्क किया और सीजफायर का ऐलान हो गया.

इसरो के 10 सेटेलाइट ने दिया सेना का साथ
जिस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर जंग चल रही थी तब इसरो भी इंडियन आर्मी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पाकिस्तान की बोलती बंद करने में लगी थी. 11 मई को एक कार्यक्रम में इसरो के चेयरमैन वी नारायणन ने कहा कि देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक उद्देश्य से कम से कम 10 सैटेलाइट लगातार 24 घंटे भारतीय सेना के साथ मिलकर काम कर रहे थे. देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्र को अपने सैटेलाइट के माध्यम से सेवा करनी होगी. उसे अपने 7,000 किलोमीटर के समुद्री तट क्षेत्रों की निगरानी करनी होगी. उसे पूरे उत्तरी भाग की लगातार निगरानी करनी होगी. सैटेलाइट और ड्रोन तकनीक के बिना देश यह हासिल नहीं कर सकता.

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


