Home देश/विदेश ‘मराठी बोलो तो ही पैसे देंगे…’ मुम्बई में पिज्जा के डिलीवरी बॉय...

‘मराठी बोलो तो ही पैसे देंगे…’ मुम्बई में पिज्जा के डिलीवरी बॉय से कस्टमर ने कहा, वीडियो वायरल

15
0

[ad_1]

Last Updated:

Speak Marathi: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मराठी भाषा बोलने को लेकर एक बार फिर से विवाद उठ खड़ा हुआ है. एक वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि एक महिला कस्टमर ने डिलिवरी बॉय से कहा कि वो मराठी बोले तभी पैसे मि…और पढ़ें

‘मराठी बोलो तो ही पैसे देंगे…’ मुम्बई में पिज्जा डिलीवरी बॉय से कस्टमर ने कहा

मुंबई में मराठी बोलने पर एक बार फिर विवाद भड़का है.(Image:News18)

हाइलाइट्स

  • मुंबई में मराठी बोलने को लेकर विवाद बढ़ा.
  • डिलीवरी बॉय से मराठी बोलने पर ही पैसे देने की मांग.
  • वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर से मराठी भाषा को लेकर विवाद गहराने लगा है. महाराष्ट्र के कई नेताओं ने राज्य में रहने वाले लोगों को मराठी भाषा सीखने और बोलने की अपील की थी. सरकार ने भी स्कूलों में मराठी भाषा की पढ़ाई अनिवार्य करने का फैसला किया. मगर अब मराठी बोलने को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. भांडुप इलाके में साईं राधे नाम की बिल्डिंग में पिज्जा के डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे को सोमवार रात (12 मई) को कस्टमर ने पिज्जा के पैसे देने से इसलिए इनकार किया कि रोहित को मराठी बोलनी नहीं आती. कस्टमर ने कहा कि पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगी.

डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे ने यह पूरा वाकया अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में कस्टमर ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मराठी में ही बात करनी होगी. जिसके बाद में डिलीवरी बॉय को बिना पैसे के ही लौटना पड़ा. अब यह वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे साफ है कि मुंबई में फिर से हिंदी-मराठी भाषा का विवाद दिखने लगा है. वीडियो में कस्टमर ये बोलते सुने जा सकते हैं कि पैसे लेने हैं तो मराठी बोलनी पड़ेगी.

ऑर्डर देने से पहले सोचना चाहिए

इस पर डिलिवरी बॉय ने कहा कि ये सरासर जबरदस्ती है. इसके लिए आपको ऑर्डर देने से पहले सोचना चाहिए था. इसके बाद वीडियो बनाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. महिला कस्टमर ने कहा कि डिलिवरी बॉय उसका वीडियो बनाना बंद करे. तो डिलिवरी बॉय ने भी जवाब में कहा कि पहले वो भी उसका वीडियो बनाना बंद करे. इस पर महिला ने कहा कि वो उसका वीडियो बना सकती है, मगर डिलिवरी बॉय उसका वीडियो नहीं बना सकता है.

Operation Black Forest : छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने दिखाया पराक्रम, 35 नक्सली किए ढेर

हाल में ऐसे कई विवाद

हाल ही में एक और भी वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक मराठी शख्स, हिन्दी भाषी लड़की से इसी वजह से लड़ रहा है, क्योंकि वो मराठी में नहीं, हिन्दी में बात कर रही है. दोनों के बीच काफी बहस होने लगती है, जिसके बाद लोग वहां जमा हो जाते हैं और उन्हें हटाने लगते हैं. ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो किसी महाराष्ट्र के शहर का है. वीडियो में एक लड़की नजर आ रही है, जिससे एक शख्स बहस कर रहा है और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. लड़की हिन्दी भाषी है और शख्स मराठी. वो उस लड़की से जबरदस्ती मराठी में बोलने को कहता है, मगर लड़की भी उस शख्स से बिल्कुल भी नहीं दब रही है.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

‘मराठी बोलो तो ही पैसे देंगे…’ मुम्बई में पिज्जा डिलीवरी बॉय से कस्टमर ने कहा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here