Home मध्यप्रदेश Ex-soldiers came forward to serve the country in Khargone | खरगोन में...

Ex-soldiers came forward to serve the country in Khargone | खरगोन में देश सेवा को आगे आए पूर्व सैनिक: 106 जवानों ने सोशल वॉलिंटियर बनने की जताई इच्छा, 30 ने जमा किए आवेदन – Khargone News

37
0

[ad_1]

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खरगोन जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए जिले में सोशल वॉलिंटियर्स की टीमें गठित की जा रही हैं। इस पहल में बुधवार को जिले के 106 पूर्व सैनिकों ने प्रशासन को सहयोग देने

.

एएसपी को सौंपी पूर्व सैनिकों की सूची

पूर्व सैनिक कल्याण समिति के बैनर तले बुधवार को 30 से अधिक पूर्व सैनिक एएसपी नरेंद्रसिंह रावत से मिले और उन्होंने अपनी स्वेच्छा से सेवा देने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान सभी ने अपना विवरण पत्रक (फॉर्म) भी जमा किया। समिति के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि “हमारे सभी सदस्य सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त हैं और देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं—चाहे वो आंतरिक सुरक्षा हो या सरहद की जरूरतें।”

वॉलिंटियर्स को 16 श्रेणियों में किया जा रहा विभाजित

एएसपी रावत के अनुसार, जिले में वॉलिंटियर्स को 16 विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। इनमें पूर्व सैनिक, रिटायर्ड स्पेशल फोर्स (SF), होमगार्ड, पूर्व पुलिसकर्मी, एनसीसी, और स्काउट गाइड्स प्रमुख हैं। इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक और अन्य विभागों के लोगों को भी इस मुहिम में जोड़ा जा रहा है।

वॉलिंटियर्स को 16 श्रेणियों में बांटा जा रहा है।

वॉलिंटियर्स को 16 श्रेणियों में बांटा जा रहा है।

आपदा या संकट की स्थिति में ली जाएगी सेवाएं

प्रशासन का मानना है कि यदि स्थिति गंभीर होती है, तो ये वॉलिंटियर्स आपदा प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण, राहत वितरण, नागरिक सहायता और अन्य आपात सेवाओं में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। पूर्व सैनिकों के शामिल होने से इस टीम को दिशा, अनुशासन और अनुभव का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here