[ad_1]
रायसेन में ऑपरेशन सिंदूर और सेना की वीरता के सम्मान में 17 मई को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार देर शाम नगर पालिका में बैठक आयोजित की गई।
.
इस दाैरान बताया गया कि यात्रा शाम 4 बजे पाटनदेव श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक महामाया चौक पर समाप्त होगी। महामाया चौक पर सेवानिवृत्त सैनिकों और अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

इस यात्रा में सभी सामाजिक संगठन, कर्मचारी संघ, धार्मिक संगठन और व्यापार महासंघ भाग लेंगे। हिन्दू उत्सव समिति और मुस्लिम त्योहार कमेटी के साथ आम नागरिक भी तिरंगा लेकर शामिल होंगे। यात्रा में बच्चे भारत माता और सेना की वेशभूषा में चलेंगे तथा सुंदर झांकियां भी निकाली जाएंगी।
तैयारी बैठक में विधायक प्रतिनिधि जमना सेन, राजकुमार यादव, राकेश तोमर, बृजेश चतुर्वेदी, अशोक सोनी, राजकिशोर सोनी, राजेश पंथी और आदित्य शर्मा के साथ सभी पार्षद, व्यापारी और हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link



