Home मध्यप्रदेश Storm vehicle and container collide on Indore-Ichhapur highway | इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर...

Storm vehicle and container collide on Indore-Ichhapur highway | इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर तूफान वाहन और कंटेनर की टक्कर: 9 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर; खंडवा से लौट रही थी बारात – Burhanpur (MP) News

32
0

[ad_1]

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मंगलवार रात करीब 8 बजे एक सड़क हादसा हो गया। निंबोला थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव के पास लालमाटी इलाके में तूफान वाहन और कंटेनर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में 9 युवक घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही ह

.

बारात से लौटते समय हुआ हादसा

तूफान वाहन में सवार सभी युवक खंडवा से किसी बारात में शामिल होकर बुरहानपुर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तूफान वाहन बुरहानपुर की ओर और कंटेनर खंडवा की ओर आ रहा था, तभी अचानक दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई।

भीषण टक्कर के चलते कंटेनर हाईवे किनारे जाकर पलट गया, जबकि तूफान वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

टक्कर के बाद कंटेनर रोड पर पलट गई।

टक्कर के बाद कंटेनर रोड पर पलट गई।

बिना शर्ट घायल युवक सड़क पर पड़े मिले

गर्मी के कारण अधिकांश युवक शर्ट उतारकर सफर कर रहे थे, जिससे हादसे के बाद कई घायल युवक सड़क पर अर्धनग्न हालत में पड़े मिले। हाईवे पेट्रोलिंग टीम और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बुरहानपुर भेजा गया, जहां इलाज जारी है।

निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले ने बताया कि घायल युवक हसनपुरा और आसपास के गांवों के निवासी हैं। हादसे में वाहन चालक और एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। घायलों की पहचान फिलहाल जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here