Home मध्यप्रदेश Water and road problem in Ratatlai of Raisen | रायसेन के रातातलाई...

Water and road problem in Ratatlai of Raisen | रायसेन के रातातलाई में पानी और सड़क की समस्या: 4 किमी दूर से लाना पड़ता है पानी; रास्ते में हो जाती है डिलीवरी; कलेक्टर से की शिकायत – Raisen News

38
0

[ad_1]

महिलाओं ने कलेक्टर से शिकायत की।

रायसेन के रातातलाई ग्राम पंचायत धनियाखेड़ी की महिलाएं मंगलवार दोपहर को कलेक्ट्रेट पहुंची और वहां अपने गांव की मूलभूत सुविधाओं की कमी पर विरोध जताया। महिलाओं ने बताया कि गांव तक सड़क नहीं होने के कारण कई बार महिलाएं घर या रास्ते में डिलीवरी कर चुकी है

.

महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में अपने आवेदन में बताया कि गांव तक पहुंचने के लिए सड़क का अभाव है। इसके कारण कई बार उन्हें अपने घर या रास्ते में ही डिलीवरी करनी पड़ती है, जिससे उनकी और बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। गांव तक पहुंचने के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं है।

3-4 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पानी

महिलाओं ने यह भी बताया कि गांव में पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। गर्मी के दिनों में पानी के लिए उन्हें 3-4 किलोमीटर दूर अन्य गांवों से पानी लाना पड़ता है। महिलाएं बोर और हैंड पंप की व्यवस्था की मांग कर रही हैं ताकि वे इस संकट से उबर सकें।

कलेक्टर ने एसडीएम को मौके पर भेजा

महिलाओं की समस्याओं को सुनने के बाद कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम मुकेश सिंह को मौके पर भेजने का निर्देश दिया। एसडीएम को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करके वास्तविक स्थिति का जायजा लेने को कहा गया है। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्या को हल करने के लिए शीघ्र ही कदम उठाए जाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here