Home मध्यप्रदेश Jewellery and cash stolen from the house of two brothers | दो...

Jewellery and cash stolen from the house of two brothers | दो भाईयों के घर से गहने और नकदी चोरी: बेटे के तुलादान में सिवनी मालवा गया था परिवार; हरदा लौटने पर मिला बिखरा सामान – Harda News

42
0

[ad_1]

हरदा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मानपुरा में सोमवार को चोरों ने दो भाइयों के खाली घरों को निशाना बनाया। इरशाद खान और उनके भाई का परिवार सिवनी मालवा के नागझिर में बेटे के तुलादान के लिए गए थे।

.

परिवार जब रात साढ़े आठ बजे वापस लौटा, तो इरशाद की पत्नी कमरे में गई। तो उन्होंने देखा कि अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी से करीब सवा लाख रुपए के गहने और आठ हजार रुपए की नकदी गायब थी।

तुलादान कार्यक्रम से लौटे परिजनों को घर का सामान बिखरा मिला।

तुलादान कार्यक्रम से लौटे परिजनों को घर का सामान बिखरा मिला।

इरशाद के पड़ोसी और भाई के घर से भी चोरी हुई। वहां से चोर 20 हजार रुपए की नकदी ले गए। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने कल्लू भाई घोड़ा गाड़ी वालों के घर को निशाना बनाया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here