Home मध्यप्रदेश Car coming from Balaghat to Seoni met with an accident | बालाघाट...

Car coming from Balaghat to Seoni met with an accident | बालाघाट से सिवनी आ रही कार हादसे का शिकार: बोरीकलां में मस्जिद की बाउंड्रीवाल से टकराई; चालक घायल – Seoni News

53
0

[ad_1]

दीवार से भिड़ंत के बाद क्षतिग्रस्त कार।

सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बोरीकलां में सोमवार देर रात में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बालाघाट से सिवनी की ओर जा रही कार (क्रमांक सीजी 13 एवी 4738) बेकाबू होकर छोटी जामा मस्जिद की बाउंड्री वॉल से टकरा गई।

.

हादसे के बाद मौके पर लगी रहवासियों की भीड़।

हादसे के बाद मौके पर लगी रहवासियों की भीड़।

हादसे में कार चालक घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत बरघाट पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल चालक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है

दीवार से टकराई कार।

दीवार से टकराई कार।

बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश कुमार बेस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। चालक की पहचान और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल पर आमतौर पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। दुर्घटना के समय वहां कोई नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here