Home मध्यप्रदेश The person who cheated people of crores of rupees by showing them...

The person who cheated people of crores of rupees by showing them the dream of a house has been arrested. He was wanted for three years. | गिरफ्त में जालसाज: आशियाने का सपना दिखाकर करोड़ों रुपए ठगने वाला गिरफ्तार, तीन साल से थी तलाश – Bhopal News

37
0

[ad_1]

धोखाधड़ी के मामलों में फरार श्री साईं प्रगति बिल्डर्स एंड डवलपर्स के प्रॉपराइटर शादाब खान को टीला जमालपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ 10 स्थायी और 10 गिरफ्तारी सहित कुल 20 वारंट थे। पिछले तीन साल से पुलिस को उसकी तलाश थी।

.

थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि शादाब को 10 मामलों में कोर्ट से सजा हो चुकी है। ये फैसले 2019, 2022 और 2025 में आए। इन सभी में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट थे। पुलिस के मुताबिक, लोगों को आशियाने के सपने दिखाकर रकम ऐंठी। यह रकम करोड़ों में बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में वारंटी शादाब ने बताया कि उसने रिश्तेदारों के यहां फरारी काटी। इस दौरान वारंटी शादाब ने क्या किया, यह भी पता लगाया जा रहा है।

रात 2:30 बजे गिरफ्तार किया

शादाब 2022 से लगातार फरार चल रहा था। बीती रात मुखबिर ने पुलिस को बताया कि शादाब अपने घर के पास आम वाली मस्जिद के पास खड़ा है। रात 2:30 बजे पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान शादाब के रूप में हुई।

पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में युवक से 10 लाख ऐंठने वाला गिरफ्तार

पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में युवक से 10 लाख रुपए ऐंठने वाले मास्टरमाइंड जितेंद्र धाकड़ को टीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने रेप केस से बचाने के एवज में फरियादी कपिल से यह रकम ऐंठी थी। इसके बाद भी फरियादी पर 5 लाख रुपए देने का और दबाव बनाया। आरोपी जितेंद्र को कोर्ट में पेश कर 16 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं। युवक से रकम ऐंठने के बाद उसने 5 लाख रुपए सचिन को उधार दिए थे। बाकी रकम उसने ऐश करने पर खर्च की। अब पुलिस को उसके दो साथी सचिन और बजरंगी की तलाश है। मूलतः रायसेन बरेली का रहने वाला जितेंद्र लंबे समय से भोपाल में रह रहा है। उसने एलएलबी की डिग्री ले रखी थी। रकम बरामदगी के लिए एक टीम उसके बरेली स्थित घर पर भेजी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here