Home मध्यप्रदेश You can check Ayushmann’s remaining limit yourself | MP बनेगा ‘Ask आयुष्मान’...

You can check Ayushmann’s remaining limit yourself | MP बनेगा ‘Ask आयुष्मान’ चैटबॉट वाला देश का पहला राज्य: 1 जून से होगी शुरुआत, इलाज का खर्च, बची हुई लिमिट और अस्पताल की मिलेगी जानकारी – Bhopal News

36
0

[ad_1]

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एक जून से नई सुविधा शुरू होने जा रही है। मोबाइल चैटबॉट के जरिए योजना से जुड़े लोगों को इलाज का पूरा खर्च, बची हुई लिमिट और नजदीकी आयुष्मान अस्पताल की जानकारी देने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा। Ask आयुष्मान न

.

मिलेगा लाइव वॉलेट अपडेट आयुष्मान योजना से जुड़े मरीज डिजिटल वॉलेट के माध्यम से जान सकेंगे कि उन्हें आयुष्मान कार्ड पर कुल कितनी राशि मिली थी। कितना खर्च हो चुका है और कितनी रकम शेष है। यह सुविधा मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर उपलब्ध रहेगी। जिससे वे अस्पताल जाने से पहले ही अपने इलाज से जुड़ी जानकारी घर बैठे ले सकेंगे।

नेविगेशन भी देगा चैटबॉट चैटबॉट सिर्फ राशि ही नहीं बताएगा, बल्कि लाभार्थी को यह भी बताएगा कि उसके नजदीक कौन-कौन से आयुष्मान इमपेनल्ड अस्पताल हैं। वे किस इलाज के लिए अधिकृत हैं और वहां कैसे पहुंचा जा सकता है। देश में पहली बार इस योजना में गूगल मैप जैसे नेविगेशन की सुविधा भी जोड़ी गई है।

पारदर्शिता बढ़ेगी और लीकेज रुकेगी आयुष्मान योजना के सीईओ डॉ. योगेश भरसट ने बताया कि यह तकनीकी पहल न केवल पारदर्शिता लाएगी बल्कि योजना में हो रही गड़बड़ियों और लीकेज को भी रोकेगी। लाभार्थियों को योजना की संपूर्ण जानकारी मिलेगी, जिससे वे किसी भी तरह के भ्रम या धोखाधड़ी से बच सकेंगे। इससे योजना के प्रत्येक लाभार्थी को समय पर इलाज और सही जानकारी मिल सकेगी। यह तकनीकी नवाचार मप्र को स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी राज्य बनाएगा।

चैटबॉट से मिलेगी यह जानकारी

  • इलाज का खर्च कितना हुआ
  • वॉलेट में कितनी राशि बची
  • कौन-कौन से अस्पताल योजना में शामिल हैं
  • कौन सा अस्पताल किस बीमारी के इलाज के लिए अधिकृत है
  • अस्पताल तक कैसे पहुंचें (नेविगेशन सुविधा)
  • ई पंजीयन की प्रक्रिया
  • योजना के फायदे और नियम

यह पहल अहम एक तरफ विभाग को इस प्रणाली के माध्यम से योजना के खर्च पर नजर रखने में सहूलियत होगी। वहीं, गर्मी के मौसम और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अस्पतालों तक पहुंचना और इलाज का खर्च जानना बड़ी चुनौती होती है। यह चैटबॉट उन्हें सही दिशा दिखाएगा और उन्हें उनके अधिकारों की पूरी जानकारी देगा। साथ ही डॉक्टर और अस्पताल भी पारदर्शी तरीके से इलाज की योजना बनाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here