[ad_1]

शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सोमवार को चरखरी पंचायत भवन में चल रहे ई-केवाईसी शिविर के दौरान एक व्यक्ति ने हंगामा कर दिया। पंचायत सचिव अर्चना मिश्रा शिविर में अपनी ड्यूटी कर रही थीं।
.
इसी दौरान मनीष सिंह बघेल नाम का व्यक्ति पंचायत भवन में आया। वह ई-केवाईसी को लेकर सचिव से विवाद करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। आरोपी ने सचिव के साथ अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं, उसने पंचायत भवन में रखी कुर्सियों और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया।
पंचायत सचिव ने ब्यौहारी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मनीष सिंह बघेल के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी अरुण पांडे के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
[ad_2]
Source link



