[ad_1]
बैतूल के स्थानीय पुलिस ग्राउंड में ‘हर सीना तिरंगा’ अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान भारतीय सेना का हौसला बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य रमेश भाटिया, विनय धर्माधिकारी और पिंकी भाटिया ने सैनिक परिषद संघ
.
पॉलीथिन मुक्त अभियान के संयोजक हेमंत बबलू दुबे के 75 दिन 75 कदम अभियान से जुड़े स्वयं सेवी भी इस अभियान से जुड़ गए है।
विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि यह अभियान हर रविवार सुबह जारी रहेगा। इसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और सैनिकों का हौसला बढ़ाना है। उन्होंने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज के परिदृश्य में अभियान की बेहद जरूरत है।यह एक सार्थक कदम है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक अलकेश आर्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति, एकलव्य अवॉर्ड विजेता रामराव नागले, मनोज विष्ट, नवल सिंह, इंदी वालिया, केशव ठाकरे, शंकर चांवरिया, नितेश राजपूत, संजू नागले और आलोक तिवारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link



