Home मध्यप्रदेश Testing of emergency siren in collector’s office | इमरजेंसी सायरन टेस्टिंग की,...

Testing of emergency siren in collector’s office | इमरजेंसी सायरन टेस्टिंग की, साफ-सफाई का जायजा लिया: गुना कलेक्टर ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था देखी; यात्री प्रतिक्षालय का किया निरीक्षण – Guna News

38
0

[ad_1]

बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण करते कलेक्टर।

गुना कलेक्टर ने रविवार को शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट में बैठक के बाद सायरन की टेस्टिंग की। बस स्टैंड, दशहरा मैदान पहुंचकर भी निरीक्षण किया। सभी जगह उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिए।

.

चीफ सेक्रेटरी द्वारा ली गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारी शामिल हुए। इसके बाद कलेक्ट्रेट में सायरन की चेकिंग की गई। जिला कमांडेंट ने सायरन का डेमो दिया। इस दौरान कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी अंकित सोनी ने इसके साउंड, गति को परखा। साथ ही इसमें कुछ बदलाव करने के निर्देश कमांडेंट को दिए।

कमांडेंट की गाड़ी से सायरन को कनेक्ट कर टेस्टिंग कराई गई।

कमांडेंट की गाड़ी से सायरन को कनेक्ट कर टेस्टिंग कराई गई।

शाम के समय कलेक्टर प्रशासन के साथ जज्जी बस स्टैंड पहुंचे। यहां यात्री प्रतीक्षालय सहित बस स्टैंड परिसर का जायजा लिया। उन्होंने अस्त-व्यस्त रूप से वाहन खड़े करने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश नगरपालिका को दिए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएं, तभी चालक वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़ा करेंगे।

इसके बाद वह दशहरा मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने नगरपालिका के वाहन स्टैंड सहित मैदान का जायजा लिया। शहर की सफाई व्यवस्था पर भी उन्होंने नगरपालिका को निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ एडीएम अखिलेश जैन, एएसपी मान सिंह ठाकुर, एसडीएम शिवानी पांडे, डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी सीएमओ मंजुषा खत्री, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

बस स्टैंड परिसर में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था देखी।

बस स्टैंड परिसर में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था देखी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here