Home मध्यप्रदेश Fire broke out in a sugar mill near Narsinghpur | नरसिंहपुर के...

Fire broke out in a sugar mill near Narsinghpur | नरसिंहपुर के पास शुगर मिल में लगी आग: बचई गांव में 12 हजार टन बगास जली – Narsinghpur News

37
0

[ad_1]

नरसिंहपुर से 30 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित बचई गांव में रविवार को महाकोशल शुगर एंड पावर इंडस्ट्रीज में आग लग गई। हादसे में लाखों की बगास जलकर राख हो गई।

.

दोपहर साढ़े 12 बजे मिल कर्मचारियों ने बगास के ढेर से धुआं उठता देखा। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही मुंगवानी थाना पुलिस, तहसील प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मिल के मानव संसाधन विभाग प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आग में लगभग 12 हजार टन बगास नष्ट हो गई। बगास का उपयोग बॉयलर, जैविक खाद, कागज, गत्ता और बिजली उत्पादन में किया जाता है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

नरसिंहपुर नगर पालिका की दमकल टीमों और ग्रामीणों ने मिलकर छह घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। नगर पालिका सीएमओ नीलम गोवर्धन चौहान के अनुसार, पहले एक फायर ब्रिगेड भेजी गई। बाद में प्रबंधन की मांग पर दो और वाहन भेजे गए।

मुंगवानी थाना प्रभारी संजय सूर्यवंशी ने बताया कि मिल प्रबंधन से घटना की सूचना मिली है। नुकसान और कारणों की जानकारी मिलने के बाद जांच की जाएगी। रात तक बगास के ढेर से धुआं निकलता रहा। एहतियात के तौर पर लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here