Home मध्यप्रदेश Mass marriage program will be held in Betul instead of Chicholi |...

Mass marriage program will be held in Betul instead of Chicholi | चिचोली की जगह बैतूल में होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम: लोगों ने जताई नाराजगी; बोले- स्थल तक पहुंचने में आर्थिक बोझ बढ़ेगा – Betul News

32
0

[ad_1]

सामूहिक विवाह कार्यक्रम। फाइल फोटो।

बैतूल में 14 मई को आयोजित होने वाला सम्मेलन पहले चिचोली में आयोजित हो रहा था। स्थान परिवर्तन की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कई वर-वधु पक्ष के परिजनों का कहना है कि आने-जाने में उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।

.

पूर्व जनपद सदस्य डोमा सिंह कुमरे ने कहा कि बैतूल में आयोजन करने से जोड़ों और उनके परिवारों को 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा, उन्होंने कार्यक्रम चिचोली में ही करने की मांग की है।

इस आयोजन में 1000 से अधिक जोड़ों के शामिल होने की संभावना है।

समारोह में दूल्हों की बारात भी निकाली जाती है। (फाइल फोटो)

समारोह में दूल्हों की बारात भी निकाली जाती है। (फाइल फोटो)

एसडीएम बैतूल राजीव कहार ने बताया कि चिचोली में पर्याप्त जगह उपलब्ध न होने के कारण कार्यक्रम बैतूल में किया जाएगा। इसमें एपीएल और बीपीएल दोनों श्रेणी के जोड़े भाग ले सकेंगे। मुख्यमंत्री के दौरा स्थगित होने और जोड़ों की बढ़ती संख्या के कारण प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

आठनेर, घोड़ाडोंगरी के अपात्र ,बैतूल में बनेंगे पात्र चिचोली जनपद में 365 जोड़ो के आवेदन प्राप्त हुए ही लेकिन इस जनपद के विवाह समारोह में शादियां करीब 11 सौ जोड़ों की होगी। चूंकि आठनेर में 16 और घोड़ाडोंगरी में 22 मई को विवाह समारोह होना है। जहां प्रशासन को 200 जोड़ो की सीमा और बीपीएल श्रेणी का पालन करना होगा। ऐसे में इन दोनों जनपदों के जोड़ों को सलाह दी गई है कि वे चिचोली जनपद के कार्यक्रम में शामिल हो जाए।

आयोजन के लिए दो समिति बताया गया कि इस आयोजन के लिए दो समितियां बनाई गई है। जनपद स्तरीय समिति में जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य पार्टी पदाधिकारी, ग्रामीण भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र यादव, कांति यादव जिला कोषाध्यक, अनिल कुशवाह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष , संतोष मालवीय पूर्व नपा अध्यक्ष को शामिल किया गया है।

नगर समिति में नपाध्यक्ष अध्यक्ष वर्षा मालवीय, उपाध्यक्ष वर्षा आंवलेकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष रानी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष को समिति में जगह दी गई है। पार्टी पदाधिकारियों को समितियों में शामिल किए जाने पर भी लोग सवाल उठा रहे है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here