Home मध्यप्रदेश ASI was abused and beaten up in Shahdol | शहडोल में ASI...

ASI was abused and beaten up in Shahdol | शहडोल में ASI से गाली-गलौज और मारपीट: बीच सड़क पर कार की थी खड़ी, मना करने पर किया विवाद; आरोपी फरार – Shahdol News

34
0

[ad_1]

शहडोल में एक और पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है। कोतवाली थाने के एएसआई सुरेश कुमार अहिरवार के साथ गुरुनानक चौक पर एक युवक ने मारपीट की। घटना शनिवार की है, जब एएसआई प्रभात गश्त पर थे।

.

पीड़ित एएसआई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी गौरव मिश्रा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटना।

नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटना।

सड़क पर खड़ी की थी कार

एएसआई ने देखा कि गुरुनानक चौक पर एक कार सड़क पर खड़ी होने से यातायात बाधित हो रहा था। उन्होंने कार चालक को रोका तो आरोपी गौरव मिश्रा ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने एएसआई के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने एएसआई का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। आसपास के लोगों के जमा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।

पिछले महीने भी हुआ था हमला

पिछले महीने बुढार पुलिस पर भी ईरानी मोहल्ले में हमला हुआ था। जिले में पुलिस पर हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here