Home मध्यप्रदेश 4 injured after bike skidded in Ghansor of Seoni | सिवनी के...

4 injured after bike skidded in Ghansor of Seoni | सिवनी के घंसौर में बाइक फिसलने से 4 घायल: तीन युवकों की हालत गंभीर; जबलपुर मेडिकल किया रेफर – Seoni News

36
0

[ad_1]

सिवनी जिले के घंसौर थाना क्षेत्र में बर्रा टोला ग्राम के पास दोपहर 12 बजे एक सड़क हादसा हुआ। चमारवाहा ग्राम से सारंगपुर जा रहे चार युवक बाइक से गिर गए।

.

हादसे में घायल युवकों की पहचान प्रकाश धुर्वे (24), संदीप धुर्वे (18), मुकेश परते (18) और सुरेंद्र मर्रापा (18) के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घायलों को इलाज करते डॉक्टर।

घायलों को इलाज करते डॉक्टर।

घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। दुर्घटना स्थल पर आमतौर पर लोगों और वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। पुलिस लगातार लोगों से वाहन सावधानी से चलाने की अपील कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here