Home मध्यप्रदेश A vehicle hit two elderly people in Sarangpur | सारंगपुर में वाहन...

A vehicle hit two elderly people in Sarangpur | सारंगपुर में वाहन ने दो बुजुर्गों को टक्कर मारी: शादी समारोह में जा रहे थे, शाजापुर जिला अस्पताल में मौत – shajapur (MP) News

15
0

[ad_1]

शाजापुर जिला अस्पताल में बीती रात शनिवार को हादसे में घायल दो बुजुर्गों की मौत हो गई। मृतक प्रेमनारायण पिता टीकाराम भंडारी (उम्र 64 वर्ष) और ब्रह्म स्वरूप पिता केशर सिंह नागर (उम्र 60 वर्ष) बाइक से राजगढ़ जिले के ग्राम पांदा से भाटखेड़ी में शादी समार

.

हादसा सारंगपुर मार्ग पर भैंसवा रोड पर हुआ। दोनों बुजुर्ग सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल अवस्था में दोनों को पहले सारंगपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें शाजापुर रेफर कर दिया गया।

शनिवार देर रात करीब 10 से 11 बजे के बीच घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि टक्कर किस वाहन ने मारी है।

शनिवार रात दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था।

शनिवार रात दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था।

अस्पताल पुलिस चौकी के एसआई बाबूलाल डाबी ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। मामले की जांच संबंधित थाने को भेजी जाएगी।

मृतक, प्रेमनारायण भंडारी

मृतक, प्रेमनारायण भंडारी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here