Home मध्यप्रदेश Those stealing soybean and coriander were caught | सोयाबीन और धनिया चोरी...

Those stealing soybean and coriander were caught | सोयाबीन और धनिया चोरी करने वाले पकड़ाए: कोलारस में एक लाख से ज्यादा का माल बरामद; 50 कट्टे ले गए थे आरोपी – Shivpuri News

38
0

[ad_1]

कोलारस में गोदाम से सोयाबीन और धनिया चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 लाख 5 हजार रुपए चोरी का माल बरामद हुआ है। थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया उमाचरण धाकड़ ने 9 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके मानीपुरा स्थित गोदाम से

.

10 मई को पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों में मानीपुरा निवासी छोटू (19) और ठर्री मोहल्ला कोलारस निवासी विकास उर्फ विक्की (24) शामिल हैं।

पूछताछ में दोनों ने विक्की उर्फ करिया जाटव के साथ चोरी करना स्वीकार किया। चोरी का माल एबी रोड बायपास स्थित बंद लाल होटल में छिपाया गया था। विकास से 11 कट्टे सोयाबीन और 9 कट्टे धनिया तथा छोटू से 18 कट्टे सोयाबीन बरामद हुए।

दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस तीसरे आरोपी विक्की उर्फ करिया जाटव की तलाश कर रही है।

एसपी अमनसिंह राठौड़ के निर्देश पर विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here