Home मध्यप्रदेश Preparations to deal with disaster in Neemuch | नीमच में आपदा से...

Preparations to deal with disaster in Neemuch | नीमच में आपदा से निपटने की तैयारी: कलेक्टर-एसपी ने दिए सुरक्षा के निर्देश, सोशल मीडिया पर भी निगरानी – Neemuch News

36
0

[ad_1]

नीमच में किसी भी आपदा या आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। इसमें पुलिस, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

.

कलेक्टर ने सभी विभागों को संसाधन सूची अपडेट रखने के निर्देश दिए। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाएं और पर्याप्त स्टाफ रखना अनिवार्य किया गया है। सभी अस्पतालों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था भी जरूरी होगी। शहर में सार्वजनिक घोषणा प्रणाली और एयर सायरन लगाने के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने आपदा प्रबंधन के लिए विशेष टीम गठित करने की बात कही। शस्त्र लाइसेंस धारकों और दुकानों का सत्यापन किया जाएगा। विस्फोटक भंडारों की जांच होगी। पेट्रोल पंपों को खुली बोतलों में ईंधन बेचने से मना किया गया है।

सुरक्षा के लिए पेट्रोल पंप और एटीएम पर गार्ड की तैनाती अनिवार्य की गई है। होटल, लॉज और मैरिज गार्डन में आने वाले लोगों का सत्यापन जरूरी होगा।

सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी। आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया गया है। पुलिस की एडवाइजरी का पालन करना सभी के लिए जरूरी होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here