[ad_1]

भोपाल के रातीबड़ इलाके में शुक्रवार तड़के शराब के नशे में एक ऑटो चालक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह देर रात शराब पीकर घर लौटा था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
.
पुलिस के मुताबिक पूजा कॉलोनी निवासी रंजीत सिंह पुत्र कमल सिंह (35) ऑटो चालक था। वह शराब पीने का आदि था। विवाद के चलते उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर उससे अलग निशातपुरा में रहती है और जॉब करती है। गुरुवार की देर रात रंजीत शराब के नशे में घर पहुंचा था। शुक्रवार तड़के सुबह परिजनों ने शव को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया।
फाइनेंस ऑटो की इंस्टालमेंट को लेकर भी परेशान रहता था
जांच में सामने आया कि उसने किस्तों पर ऑटो ले रखा था, और लोगों से कर्ज भी लेकर रखा था। जिसकी किस्त भी चुका नहीं पा रहा था। ऐसे में वह परेशान था। पुलिस का अनुमान है कि डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या की है।
ईटखेड़ी में युवक ने जहरीला पदार्थ खाया, मौत
ईटखेड़ी इलाके में रहने वाले संजय साहू (30) पुत्र भूर सिंह निवासी रायपुर गांव ईटखेड़ी मजदूरी करता था। गुरुवार रात को घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टियां करता देख परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। संजय अविवाहित था, सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
[ad_2]
Source link



