Home मध्यप्रदेश This time Bhopal also has a team in the women’s league |...

This time Bhopal also has a team in the women’s league | महिला लीग में इस बार भोपाल की भी टीम: मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग 27 मई से… इस बार महिला टूर्नामेंट भी – Indore News

36
0

[ad_1]

इस बार पुरुष वर्ग में चंबल और बुंदेलखंड की भी टीमें

.

मप्र के स्थानीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट मप्र लीग (एमपीएल) का दूसरा सीजन 27 मई से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले साल 5 टीमों के साथ हुई पुरुष लीग में भी इस बार बुंदेलखंड व चंबल क्षेत्र की दो नई टीमों की एंट्री हुई है। लीग में पहली बार महिला क्रिकेट लीग भी शामिल की जा रही है।

इसमें 3 महिला टीमें उतरेंगी-भोपाल वोल्व्स, चंबल घड़ियाल्स और बुंदेलखंड बुल्स। महिला-पुरुष दोनों लीग के मुकाबले साथ-साथ खेले जाएंगे। यह लीग ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन और मप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित हो रही है। पिछले साल रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर जैसे मप्र के स्टार खिलाड़ी लीग का हिस्सा थे।

सभी मैच होलकर स्टेडियम में

  • सभी मुकाबले होलकर स्टेडियम में खेले जाएंगे और दर्शकों के लिए एंट्री फ्री रहेगी। महिला टीमों के लिए जल्द चयन ट्रायल होंगे। एमपीएल का आयोजन बीसीसीआई फॉर्मेट पर आधारित रहेगा, जिसमें लीग स्टेज के बाद नॉकआउट मुकाबले होंगे।
  • पुरुष वर्ग में ये 7 टीमें: ग्वालियर चीता, भोपाल लेपर्ड्स, जबलपुर रॉयल लॉयंस, रीवा जैगुआर्स, इंदौर पिंक पैंथर्स, चंबल घड़ियाल्स, बुंदेलखंड बुल्स।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here