Home मध्यप्रदेश Prepare university revenue model to improve financial condition | आर्थिक स्थिति सुधारने...

Prepare university revenue model to improve financial condition | आर्थिक स्थिति सुधारने विश्वविद्यालय रेवेन्यू मॉडल करें तैयार: उच्च शिक्षा मंत्री परमार बोले- विश्वविद्यालय बनें आत्मनिर्भर, रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करें – Bhopal News

37
0

[ad_1]

विश्वविद्यालयों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के संबंध में गठित समिति की बैठक उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ली।

भोपाल में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गुरुवार को मंत्रालय में दो अहम समितियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालय खुद की आमदनी बढ़ाने के लिए आदर्श रेवेन्यू मॉडल तैयार करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी ब

.

मंत्री ने सभी विश्वविद्यालयों से रिक्त पदों पर भर्ती और नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह काम नियमों और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के तय मानकों के अनुसार किया जाए।

इस बैठक में विश्वविद्यालयों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए बनाई गई समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की। मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट की सिफारिशों का विभागीय परीक्षण किया जाएगा और जरूरी बदलाव लागू किए जाएंगे।

इसी बैठक में प्राध्यापकों की भर्ती, पदोन्नति और पेंशन से जुड़ी समिति ने भी अपनी रिपोर्ट दी। इसमें सुझाव दिया गया कि कॉलेजों की तरह विश्वविद्यालयों में भी एक जैसे नियम लागू किए जाएं।

परमार ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए ही देश को फिर से विश्वगुरु बनाया जा सकता है, और इसके लिए जरूरी है कि हमारे विश्वविद्यालय मजबूत और आत्मनिर्भर हों।

बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन, आर्थिक सुदृढ़ीकरण समिति के अध्यक्ष प्रो. आरपी तिवारी, प्राध्यापक समिति के अध्यक्ष डॉ. भरत मिश्रा, अन्य कुलपति, प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here