Home मध्यप्रदेश A devotee’s bag was found in Ujjain Mahakal temple | उज्जैन महाकाल...

A devotee’s bag was found in Ujjain Mahakal temple | उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रद्धालु का बैग मिला: सोने का हार समेत कीमती सामान था सुरक्षित, गार्ड ने कंट्रोल रूम में जमा किया – Ujjain News

39
0

[ad_1]

पुणे से महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए आईं श्रद्धालु स्वाति का बैग मंदिर परिसर में गिर गया। सुरक्षाकर्मी संदीप सिसोदिया को यह बैग मिला। उन्होंने तुरंत इसे मंदिर के कंट्रोल रूम में जमा कर दिया।

.

कंट्रोल रूम के माध्यम से बैग मिलने की सूचना प्रसारित की गई। श्रद्धालु स्वाति ने कंट्रोल रूम पहुंचकर अपना बैग गुम होने की जानकारी दी। कंट्रोल रूम स्टाफ ने बैग में रखे सामान के बारे में पूछकर श्रद्धालु का वेरिफिकेशन किया। जानकारी सही होने पर बैग वापस कर दिया गया। बैग में पैसे और जरूरी कागजात के साथ 5 ग्राम सोने का हार भी था।

श्रद्धालु ने अपना सामान वापस मिलने पर मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मी को धन्यवाद दिया। इसी दिन एक अन्य श्रद्धालु आशालता होलकर ने पुजारी आकाश पुजारी की प्रेरणा से भगवान महाकाल को 660.800 ग्राम का चांदी का छत्र भेंट किया। मंदिर समिति ने दानदाता को रसीद और प्रसाद भेंट किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here