[ad_1]

धार जिले की राजगढ़ थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। इनसे पूछताछ के आधार पर चोरी की चार बाइक बरामद की गई हैं, जिनकी कुल क
.
वाहन चेकिंग में पकड़ में आए संदिग्ध
गुरुवार को फोरलेन चौकड़ी पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोका गया, जो एक बाइक पर सवार थे। दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। पकड़े गए युवकों की पहचान सोहबत पिता करण सिंह मंडलोई, निवासी नहावेल थाना बाग और एक नाबालिग आरोपी के रूप में हुई।
इंदौर और महू तक फैला नेटवर्क
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने 3 मई को राजगढ़ की लक्ष्मी विहार कॉलोनी से एक बाइक चुराई थी। इसके अलावा उन्होंने
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से एक Yamaha R15, महू के किशनगंज थाना क्षेत्र से एक ड्रीम युगा और धार के मनावर थाना क्षेत्र से एक HF डीलक्स बाइक चोरी की थी। चोरी की सभी बाइकें टांडा घाट के पास एक नाले में छिपाकर रखी गई थीं।
गिरोह के तीन सदस्य अब भी फरार
गिरोह के तीन अन्य आरोपी पिंटू पिता नारायण मईडा, अजय पिता परम मंडलोई और जालम पिता हमीर मंडलोई अब भी फरार हैं। तीनों ग्राम नहावेल, थाना बाग के निवासी हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है।
[ad_2]
Source link



