Home मध्यप्रदेश Harda’s Kanupriya won two medals in the National Championship | हरदा की...

Harda’s Kanupriya won two medals in the National Championship | हरदा की कनुप्रिया ने नेशनल चैंपियनशिप में दो पदक जीते: 500 मीटर में रजत और 200 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया, एसपी ने सम्मानित किया – Harda News

39
0

[ad_1]

भोपाल में आयोजित 34वीं राष्ट्रीय सब जूनियर केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में हरदा जिले की खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। बिछोलामाल गांव की कनुप्रिया सिंह राजपूत ने 500 मीटर वर्ग में रजत पदक जीता। उन्होंने 200 मीटर स्प्रिंट में कांस्य पदक भी हासिल किया।

.

एसपी अभिनव चौकसे ने गुरुवार को कनुप्रिया को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कनुप्रिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने और सिविल सेवा में जाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर यातायात प्रभारी संदीप सुनेस, खेल समन्वयक सलमा खान और कनुप्रिया के माता-पिता मौजूद रहे।

एसपी ने कनुप्रिया को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

एसपी ने कनुप्रिया को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

खेल समन्वयक सलमा खान ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग ने अगस्त 2024 में हरदा जिले से कनुप्रिया का चयन किया था। वह खेल विभाग की अकादमी में रहकर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। विभाग हर साल खिलाड़ियों का विभिन्न अकादमियों के लिए चयन करता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here