[ad_1]
![]()
छिंदवाड़ा जिले के तामिया में पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे। गुरुवार को वह हर्राकछार के ग्राम बातरा में दूधी नदी के उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना कर जल गंगा संवर्धन अभियान मे शामिल हुए।
.
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि नदी संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है। छोटी-छोटी नदियां ही मिलकर बड़ी नदियों का निर्माण करती हैं। यदि हम इन छोटी नदियों की देखभाल करेंगे, तभी बड़ी नदियां भी सुरक्षित रह पाएंगी। उन्होंने सभी ग्रामीणों से आह्वान किया कि जल स्रोतों की रक्षा को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी मानें।
सतर्कता जरूरी, पुलिस को सहयोग करें मंत्री प्रहलाद पटेल ने सभा के दौरान सुरक्षा और सतर्कता को लेकर भी अहम संदेश दिया। उन्होंने कहा, अभी का समय सतर्क रहने का है। यह वह समय है जब पुलिस से सहयोग लेने की बजाय, हमें पुलिस को सहयोग देना चाहिए।
उन्होंने सरपंचों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सतर्क रहने में कोई बुराई नहीं है, बल्कि यही जरूरी है। जिम्मेदारी समझकर काम करें, यही समय की मांग है।
[ad_2]
Source link



